हरियाणा में हत्या का आरोपी ठाणे में गिरफ्तार
हरियाणा में हत्या का आरोपी ठाणे में गिरफ्तार
ठाणे, 14 सितंबर (भाषा) हरियाणा में हत्या के एक मामले में वांछित 27 वर्षीय युवक को महाराष्ट्र के ठाणे जिले से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार आरोप है कि गिरफ्तार किए गए युवक और उसके साथियों ने 29 अगस्त को हरियाणा के जींद जिले के घोघड़िया गांव निवासी गोविंदा पर हमला किया था। घायल गोविंदा की सात सितंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) मदन बल्लाल ने बताया कि एक शिकायत के बाद आरोपी सचिन उर्फ बिहारी और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ प्रासंगिक कानूनी प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘हमें आरोपी के यहां मीरा रोड क्षेत्र में अपने रिश्तेदारों से मिलने के बारे में विशेष सूचना मिली थी।’
अधिकारी ने बताया कि इस सूचना के आधार पर एक विशेष जांच दल गठित किया गया, जिसने आरोपी के रिश्तेदार का पता लगाया, जो मूल रूप से हरियाणा के करनाल का रहने वाला है लेकिन वर्तमान में यहां काशी-मीरा इलाके की एक चॉल में रह रहा था।
बल्लाल ने कहा, ‘निरंतर निगरानी और जमीनी सूचना के माध्यम से हमारा दल 13 सितंबर को काशी-मीरा क्षेत्र से मुख्य आरोपी सचिन उर्फ बिहारी की पहचान करने और उसे पकड़ने में कामयाब रहा।’
उन्होंने बताया कि आरोपी को आगे की जांच और कानूनी कार्यवाही के लिए हरियाणा पुलिस टीम को सौंप दिया गया।
भाषा सुमित अमित
अमित

Facebook



