मुंबई के बीकेसी में सोमवार को एमवीए की रैली

मुंबई के बीकेसी में सोमवार को एमवीए की रैली

मुंबई के बीकेसी में सोमवार को एमवीए की रैली
Modified Date: April 30, 2023 / 09:17 pm IST
Published Date: April 30, 2023 9:17 pm IST

मुंबई, 30 अप्रैल (भाषा) महा विकास आघाड़ी (आघाड़ी) सोमवार को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक रैली करेगी, जिसमें शिवसेना (यूबीटी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस नेताओं की ओर से महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले जाने की उम्मीद है।

शिवसेना (यूबीटी) के एक नेता ने रविवार को कहा कि संविधान की रक्षा के लिए ‘वज्रमूठ’ रैली का आयोजन किया गया है।

बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में एमएमआरडीए मैदान में आयोजित होने वाली यह तीसरी ‘वज्रमूठ’ रैली होगी। इससे पहले औरंगाबाद और नागपुर में रैली आयोजित की गई थी।

 ⁠

भाषा जोहेब नरेश

नरेश


लेखक के बारे में