जनता के समर्थन से एमवीए मजबूत और एकजुट, जल्द करेंगे राज्य का दौरा: अंबादास दानवे

जनता के समर्थन से एमवीए मजबूत और एकजुट, जल्द करेंगे राज्य का दौरा: अंबादास दानवे

जनता के समर्थन से एमवीए मजबूत और एकजुट, जल्द करेंगे राज्य का दौरा:  अंबादास दानवे
Modified Date: August 3, 2023 / 12:35 am IST
Published Date: August 3, 2023 12:35 am IST

मुंबई, दो अगस्त (भाषा) शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) के नेता अंबादास दानवे ने बुधवार को कहा कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) मजबूत है और महाराष्ट्र की जनता ने इस गठबंधन को अपना समर्थन दिया है।

विधान परिषद में विपक्ष के नेता दानवे ने कहा कि एमवीए नेता जल्द ही राज्य का दौरा शुरू करेंगे और बैठकें करेंगे।

दानवे ने कहा कि शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में टूट के बावजूद एमवीए मजबूत और एकजुट है।

 ⁠

इस बैठक में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण और बालासाहेब थोराट, राकांपा के जयंत पाटिल के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के अबू आसिम आजमी और जनता दल (यूनाइटेड) के कपिल पाटिल जैसे कुछ प्रमुख नेता मौजूद थे।

बैठक को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि 17 अगस्त के बाद एमवीए सहयोगी चुनाव की तैयारी के लिए संयुक्त रैलियों के साथ-साथ कार्यकर्ता सम्मेलन भी करेंगे।

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में