नागपुर: ऑनलाइन शेयर कारोबार धोखाधड़ी में व्यक्ति ने 87.6 लाख रुपये गंवाये
नागपुर: ऑनलाइन शेयर कारोबार धोखाधड़ी में व्यक्ति ने 87.6 लाख रुपये गंवाये
नागपुर, नौ जून (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर शहर में शेयर कारोबार में निवेश करने का लालच देकर साइबर जालसाजों ने एक सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी से कथित तौर पर 87.6 लाख रुपये ठग लिये। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया।
उन्होंने बताया कि 60 वर्षीय शिकायतकर्ता को उनकी बेटी के इंस्टाग्राम अकाउंट से कथित तौर पर एक संदेश मिला था, जिसमें एक एप्लीकेशन पर ऑनलाइन पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद निवेश करने और भारी रिटर्न प्राप्त करने के बारे में बताया गया था।
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उन्होंने अपने मोबाइल फोन पर एप्लीकेशन डाउनलोड किया, 16 मई को ऑनलाइन पाठ्यक्रम पूरा किया और विभिन्न कंपनियों में निवेश के लिए सुझाव मिलने शुरू हो गए।
अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने निवेश के लिए तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) के माध्यम से तीन कंपनियों के बैंक खातों में 87.6 लाख रुपये ट्रांसफर किए। उन्होंने बताया कि जब उन्हें कोई रिटर्न नहीं मिला तो शिकायतकर्ता को एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है।
भाषा अमित प्रशांत
प्रशांत

Facebook



