नांदेड हत्याकांड: आरोपियों ने पीड़ित की मां से कहा कि वे उनके जीवन से ‘कांटा’ हटाना चाहते हैं

नांदेड हत्याकांड: आरोपियों ने पीड़ित की मां से कहा कि वे उनके जीवन से 'कांटा' हटाना चाहते हैं

नांदेड हत्याकांड: आरोपियों ने पीड़ित की मां से कहा कि वे उनके जीवन से ‘कांटा’ हटाना चाहते हैं
Modified Date: December 3, 2025 / 08:40 pm IST
Published Date: December 3, 2025 8:40 pm IST

नांदेड, तीन दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नांदेड में पिछले हफ्ते अपनी प्रेमिका के परिवार वालों द्वारा कथित तौर पर मारे गए 20 वर्षीय सक्षम टेटे की मां ने बुधवार को आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनसे कहा था कि उनका बेटा एक ‘कांटा’ है जिसे वे अपनी जिंदगी से निकालना चाहते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों ने सक्षम को उसके जन्मदिन पर सिर्फ कांटों वाला एक गुलाब का पौधा उपहार में दिया था।

पुलिस ने पहले बताया था कि बृहस्पतिवार शाम को सक्षम और उसकी प्रेमिका आंचल के भाई हिमेश ममीदवार के बीच झगड़ा हो गया था, जब वह (सक्षम) नांदेड के पुराने गंज इलाके में अपने दोस्तों के साथ खड़ा था।

 ⁠

हिमेश ने कथित तौर पर सक्षम पर गोली चलाई, गोली उसकी पसलियों में लगी, और फिर उसके सिर पर एक टाइल मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि हिमेश, उसके भाई साहिल (25) और उनके पिता गजानन ममीदवार (45) को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया। प्रथम दृष्टया हत्या सक्षम और आंचल के बीच जातिगत मतभेद का नतीजा लग रही है।

पत्रकारों से बात करते हुए सक्षम की मां संगीता टेटे (40) ने आंचल के पिता और उसके भाइयों पर उनके बेटे की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया।

सक्षम की प्रेमिका आंचल ने आरोप लगाया था कि हत्या वाले दिन सुबह उसका भाई हिमेश उसे नांदेड के इतवारा पुलिस थाने ले गया और अपने प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने को कहा था, लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया।

उसकी हत्या के बाद आंचल ने उसके शव से शादी कर ली और दावा किया कि इससे उनका प्यार अमर हो जाएगा।

इस बीच, वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने हत्या की कड़ी निंदा की और आंचल की हिम्मत की प्रशंसा की।

भाषा तान्या नरेश

नरेश


लेखक के बारे में