Weather Update Today: मौसम ने फिर ली करवट, आज होगी झमाझम बारिश, IMD ने इन हिस्सों के लिए जारी किया अलर्ट

Weather Update Today: मौसम ने फिर ली करवट, आज होगी झमाझम बारिश, IMD ने इन हिस्सों के लिए जारी किया अलर्ट

Weather Update Today: मौसम ने फिर ली करवट, आज होगी झमाझम बारिश, IMD ने इन हिस्सों के लिए जारी किया अलर्ट

Weather Update Today/Image Source: IBC24

Modified Date: December 5, 2025 / 07:03 am IST
Published Date: December 5, 2025 7:02 am IST
HIGHLIGHTS
  • उत्तराखंड में मौसम बदलेगा
  • बर्फबारी और बारिश से बढ़ेगी सर्दी
  • पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली में बारिश

देहरादून: Weather Update Today:  उत्तराखंड में आज से मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने से सूखी ठंड से राहत मिल सकती है, लेकिन इसके साथ ही सर्दी भी बढ़ने की संभावना है, जिससे लोगों को और अधिक परेशानी हो सकती है। 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जिसका असर निचले क्षेत्रों पर भी देखने को मिलेगा।

उत्तराखंड में मौसम में बदलाव (Uttarakhand weather forecast)

उत्तराखंड में पिछले दो महीनों से मौसम शुष्क बना हुआ था, जिसके कारण सूखी ठंड का प्रकोप बढ़ गया था। शुष्क मौसम के चलते दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर देखा जा रहा था। सुबह और शाम की ठंड बढ़ने के साथ-साथ दिन में भी खासी ठंडक महसूस होने लगी थी। हालांकि, चटक धूप खिलने के बावजूद सर्द हवाओं के चलते ठंडक का असर बना हुआ था। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज से मौसम में बदलाव होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तराखंड में ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जिससे सूखी ठंड से राहत मिल सकती है।

बारिश और बर्फबारी से ठंड बढ़ने की संभावना (weather update today live)

Weather Update Today:  खासकर उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद है। अगले कुछ दिनों में सर्दी और बढ़ने की संभावना है। साथ ही, शीत लहर और घने कोहरे की स्थिति भी देखने को मिल सकती है। आने वाले दिनों में शीतलहर की स्थिति और भी गंभीर हो सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है और कहा है कि आगामी दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी। उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश के कारण इस बार की सर्दी और भी कड़ी हो सकती है ।

 ⁠

यह भी पढ़ें

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।