किसान सम्मेलन में भाषण देते समय नारायण राणे की तबीयत बिगड़ी

किसान सम्मेलन में भाषण देते समय नारायण राणे की तबीयत बिगड़ी

किसान सम्मेलन में भाषण देते समय नारायण राणे की तबीयत बिगड़ी
Modified Date: January 5, 2026 / 10:44 pm IST
Published Date: January 5, 2026 10:44 pm IST

मुंबई, पांच जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की सोमवार को अपने क्षेत्र कोंकण के चिपलुन में एक कार्यक्रम में भाषण देते समय तबीयत बिगड़ गयी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे राणे को चक्कर आने लगे और भाषण के अंत में उनकी आवाज भारी हो गई, जिसके बाद कार्यक्रम के आयोजकों व उनके कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत मंच से नीचे उतारा।

राणे ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया और उन्हें आराम के लिए कार्यक्रम स्थल से एक गेस्ट हाउस ले जाया गया।

 ⁠

राणे के सहयोगी प्रशांत यादव ने पत्रकारों को बताया कि राणे निम्न रक्त शर्करा और गर्मी के कारण अस्वस्थ हो गए।

यादव ने कहा कि राणे को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई और अब वह ठीक हैं।

राणे ने शनिवार को एक भावुक भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने पर विचार करने की बात कही थी।

राणे ने कहा था कि शायद उम्र के कारण अब राजनीति से हटने का समय आ गया है।

राणे 1999 में अविभाजित शिवसेना नीत सरकार में मुख्यमंत्री थे। बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए और कई बार मंत्री बने।

बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए और 2021 से 2024 के बीच केंद्रीय मंत्री रहे।

उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से जीत हासिल की।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में