Earthquake in Assam: प्रदेश के इन इलाकों में आया भूकंप, घर से बाहर निकले लोग, रिक्टर स्केल पर मापी गई 5.1 तीव्रता
Earthquake in Assam: असम के मध्य भाग में सोमवार तड़के 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
Earthquake in Assam/Image Credit: Meta AI
- असम के मध्य भाग में सोमवार तड़के 5.1 तीव्रता का भूकंप आया।
- एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
- रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी गई 5.1 .
Earthquake in Assam: गुवाहाटी: असम के मध्य भाग में सोमवार तड़के 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिणी तट पर मोरीगांव जिले में तड़के चार बजकर 17 मिनट पर 50 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया। रिपोर्ट में कहा गया कि भूकंप का केंद्र मध्य असम में 26.37 उत्तरी अक्षांश और 92.29 पूर्वी देशांतर पर स्थित था।
इन इलाकों में महसूस हुए झटके
Earthquake in Assam: भूकंप के झटके कामरूप महानगर, नगांव, पूर्वी कार्बी आंगलोंग, पश्चिमी कार्बी आंगलोंग, होजाई, दीमा हसाओ, गोलाघाट, जोरहाट, शिवसागर, चराइदेव, कछार, करीमगंज, हैलाकांडी, धुबरी, दक्षिण शालमारा-मानकाचर और ग्वालपाड़ा जिलों में भी महसूस किए गए। ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी तट पर दर्रांग, तामुलपुर, सोनितपुर, कामरूप, बिश्वनाथ, उदलगुड़ी, नलबाड़ी, बजाली, बारपेटा, बक्सा, चिरांग, कोकराझार, बोंगाईगांव और लखीमपुर में भी झटके महसूस किए गए।
घरों से बाहर निकले लोग
Earthquake in Assam: भूकंप के झटके अरुणाचल प्रदेश के मध्य-पश्चिमी हिस्से के कुछ इलाकों, पूरे मेघालय और नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा तथा पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भी महसूस किए गए। रिपोर्ट के अनुसार, मध्य-पूर्वी भूटान, चीन के कुछ हिस्सों और बांग्लादेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों के कारण लोग घरों से बाहर खुले स्थानों की ओर भाग निकले। पूर्वोत्तर क्षेत्र उच्च भूकंपीय क्षेत्र में आता है जिससे यह भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Korba Road Accident News: दो अलग-अलग हादसों में मां-बेटी समेत तीन की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, जिला प्रशासन से की ये मांग
- Stock Mareket Today 5 Jan 2026: सेंसेक्स-निफ्टी उड़ान भरेगा या होगा धड़ाम? जानिए आज घरेलू बाजार में होने वाला है क्या बड़ा खेल?
- Owaisi challenges PM Modi: AIMIM लीडर ओवैसी ने PM मोदी को याद दिलाया 56 इंच का सीना.. पाकिस्तान से इन आतंकियों को पकड़कर भारत लाने की मांग

Facebook


