नासिक महानगर पालिका चुनाव: एबी फॉर्म के वितरण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा
नासिक महानगर पालिका चुनाव: एबी फॉर्म के वितरण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा
नासिक, 30 दिसंबर (भाषा) नासिक महानगर पालिका चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन मंगलवार को एबी फॉर्म के वितरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेतृत्व पर निष्ठावानों की अनदेखी करने और दलबदलुओं को टिकट देने का आरोप लगाया।
इस बीच, भाजपा के नेता और प्रदेश सरकार में मंत्री गिरीश महाजन ने घोषणा की कि पार्टी 15 जनवरी को होने वाला महानगर पालिका चुनाव अकेले लड़ेगी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) या शिवसेना के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी।
नामांकन की समयसीमा समाप्त होने से ठीक पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने उस कार का पीछा किया जिसमें ‘एबी’ फॉर्म ले जाए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इस वाहन में भाजपा की शहर इकाई के अध्यक्ष सुनील केदार भी मौजूद थे।
‘एबी’ फॉर्म वह आधिकारिक दस्तावेज है जो यह प्रमाणित करता है कि अमुक उम्मीदवार को संबंधित राजनीतिक दल ने अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।
एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर विल्होली क्षेत्र में स्थित एक बंगले पर कार्यकर्ता जमा हो गए थे, जहां एबी फॉर्म का वितरण किया जा रहा था। प्रदर्शनकारियों ने गेट तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की और कुछ ने फॉर्म छीनने का भी प्रयास किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा, ‘अगर हमें उम्मीदवार नहीं बनाया जाता है तो इतने सालों तक पार्टी के लिए काम करने का क्या फायदा? पुराने और नये कार्यकर्ताओं का उचित समन्वय होना चाहिए।’
कुछ कार्यकर्ताओं ने टिकट के बदले दो करोड़ रुपये के लेनदेन का भी आरोप लगाया।
मंत्री महाजन ने इन आरोपों पर कहा कि धन के लेनदेन के दावों की जांच की जाएगी।
उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘122 सीटों के लिए बड़ी संख्या में दावेदार होने के कारण यह स्थिति पैदा हुई। हमने निष्ठावानों को प्राथमिकता दी है। टिकट न मिलने के कारण कुछ लोग धन के लेनदेन के आरोप लगा रहे हैं।’
उन्होंने अनुशासनहीनता करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही।
गठबंधन न करने के फैसले पर महाजन ने कहा, ‘हमारे पास 67 मौजूदा पार्षद हैं और 10 नये लोगों के जुड़ने से यह संख्या 77-78 हो जाती है। शिवसेना (शिंदे गुट) 45 से 50 सीटों की मांग कर रही थी, जबकि राकांपा को 30 सीटें चाहिए थीं। ऐसी स्थिति में हमारे पास बहुत कम सीटें बचतीं। इसलिए भाजपा ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।’
नासिक के पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक ने घटनास्थल का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
भाषा सुमित पवनेश
पवनेश

Facebook



