नवी मुंबई के बिल्डर के साथ शेयर कारोबार में हुई धोखाधड़ी, 13.5 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान |

नवी मुंबई के बिल्डर के साथ शेयर कारोबार में हुई धोखाधड़ी, 13.5 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान

नवी मुंबई के बिल्डर के साथ शेयर कारोबार में हुई धोखाधड़ी, 13.5 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान

:   Modified Date:  August 13, 2024 / 08:45 PM IST, Published Date : August 13, 2024/8:45 pm IST

ठाणे, 13 अगस्त (भाषा) नवी मुंबई के एक बिल्डर को साइबर जालसाजों ने शेयर कारोबार का लालच देकर कथित तौर पर उससे 13.5 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

साइबर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक गजानन कदम ने बताया कि शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 319(2) (पहचान बताकर धोखाधड़ी करना) और 318(4) (धोखाधड़ी) तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

बिल्डर ने आरोप लगाया है कि जालसाजों ने विभिन्न माध्यमों से उनसे संपर्क किया और पिछले आठ महीनों में विभिन्न बैंक खातों में पैसा भेजकर उन्हें शेयर कारोबार करने का लालच दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने 13.5 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया और जब उसने रिटर्न और मूल निवेश की मांग की तो कथित आरोपी ने कोई जवाब नहीं दिया।

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)