शरद पवार को सुनेत्रा के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की जानकारी नहीं थी: राकांपा (शप) नेता

शरद पवार को सुनेत्रा के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की जानकारी नहीं थी: राकांपा (शप) नेता

शरद पवार को सुनेत्रा के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की जानकारी नहीं थी: राकांपा (शप) नेता
Modified Date: January 31, 2026 / 09:08 pm IST
Published Date: January 31, 2026 9:08 pm IST

मुंबई, 31 जनवरी (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-शप) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष शशिकांत शिंदे ने शनिवार को कहा कि पार्टी प्रमुख शरद पवार को राकांपा नेता सुनेत्रा पवार के राज्य की उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के फैसले के बारे में पहले से जानकारी नहीं थी।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की 28 जनवरी को बारामती में एक विमान हादसे में मौत हो गई थी। उनकी पत्नी सुनेत्रा (62) ने शनिवार को महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

शिंदे ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा, “दोनों गुटों के विलय को लेकर बैठकें हुई थीं, लेकिन अजित दादा अब हमारे बीच नहीं हैं। कुछ बड़े मुद्दों पर पहले चर्चा हुई थी। अब हम इस बात पर चर्चा करेंगे कि क्या करना आवश्यक है और फिर निर्णय लेंगे। अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया उनकी अपनी होगी।”

शिंदे ने सुनेत्रा के शपथ ग्रहण समारोह को जल्दबाजी में आयोजित किए जाने के सवाल पर कहा कि इसका जवाब उनके परिवार, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं या मुख्यमंत्री और उनके सहयोगियों को देना चाहिए।

उन्होंने कहा, “अजित पवार का निधन महाराष्ट्र के लिए एक बड़ी क्षति है। जब राज्य शोक में डूबा हुआ है, तब यह निर्णय क्यों लिया गया, इसके बारे में हमें कई जानकारी नहीं है। उन्हें ही इसका स्पष्टीकरण देना होगा।”

शिंदे ने कहा कि शरद पवार को सुनेत्रा के शपथ ग्रहण के बारे में पहले से जानकारी नहीं थी।

राकांपा (शप) नेता के अनुसार, 17 जनवरी को शरद पवार के साथ अजित पवार की मुलाकात से पहले के तीन महीनों में आठ से दस बैठकें हो चुकी थीं।

उन्होंने कहा, “महानगरपालिका चुनावों के बाद, दोनों गुटों के विलय की दिशा में काम करने का फैसला लिया गया था। यह बात शरद पवार को भी बता दी गई थी।”

भाषा जितेंद्र पारुल

पारुल


लेखक के बारे में