मुंबई, छह जून (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने अहमदनगर जिले में नौ जून को होने वाले अपने 25वें स्थापना दिवस समारोह को भारी बारिश की आशंका के कारण रद्द कर दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘‘मौसम विभाग ने पहले ही चक्रवात बिपरजॉय के बारे में चेतावनी और अलर्ट जारी कर दिया है, इसलिए हमने अपने इस कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला किया है।”
उल्लेखनीय है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दक्षिणपूर्व अरब सागर के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र मंगलवार शाम चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ में तब्दील हो गया।
भाषा अविनाश सिम्मी
सिम्मी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NIA Raid : देश में 40 से ज्यादा ठिकानों पर…
5 hours ago