मुंबई, 18 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने मुंबई पुलिस को ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ यूट्यूब शो के ‘कंटेंट’को युवा पीढ़ी के लिए खराब बताने वाली शिकायत की जांच करने का निर्देश दिया। आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
चाकणकर ने कहा कि आयोग को दो अधिवक्ताओं से शिकायत प्राप्त हुई थी।
रूपाली ने विश्वास जताया कि पुलिस इस पर उचित कार्रवाई करेगी। हाल ही में हास्य कलाकार समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर रणवीर इलाहाबादिया की अभद्र टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया।
इलाहाबादिया के खिलाफ कई प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं।
महाराष्ट्र साइबर विभाग ने इस विवाद के सिलसिले में इलाबादिया को 24 फरवरी को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है।
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को इलाहाबादिया को गिरफ्तारी से राहत देते हुए उनकी टिप्पणियों को ‘विकृत मानसिकता दिखाने वाला’ बताते हुए कड़ी फटकार लगाई। चाकणकर ने ‘पीटीआई-वीडियो’ सेवा से कहा कि दो अधिवक्ताओं आशीष रॉय और पंकज मिश्रा ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो के बारे में आयोग से शिकायत की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि इसका कंटेंट बहुत खराब है और यह युवा पीढ़ी के लिए अच्छा नहीं है।
उन्होंने कहा, “शिकायत मिलने के बाद हमने मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा। हमने पुलिस को जांच कर आयोग को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। हमें विश्वास है कि पुलिस उचित कार्रवाई करेगी।”
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)