आश्रम स्कूल के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की आवश्यकता: अजित पवार

आश्रम स्कूल के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की आवश्यकता: अजित पवार

  •  
  • Publish Date - May 21, 2022 / 03:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

ठाणे, 21 मई (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि राज्य में आश्रम स्कूल के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की आवश्यकता है ताकि वे शहरी इलाकों के छात्रों की बराबरी कर सकें।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता पवार ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के ठाणे जिले की शाहपुर तहसील के कोठारे में एक सरकारी आश्रम स्कूल का उद्घाटन करने के बाद यह बात कही।

आश्रम स्कूल आदिवासी छात्रों के लिये आवासीय विद्यालय होते हैं।

पवार ने कहा, ”अन्य लोगों की तरह आदिवासियों के लिये भी शिक्षा बुनियादी अधिकार है। राज्य सरकार आदिवासी इलाकों के छात्रों को शहरों और कस्बों में रहने वाले छात्रों के बराबर लाने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है।”

उन्होंने कहा कि आश्रम विद्यालयों के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से करने की जरूरत है।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप