आंध्र प्रदेश में नए कोविड मामले 10 हजार के पार, 44,935 सक्रिय मामले |

आंध्र प्रदेश में नए कोविड मामले 10 हजार के पार, 44,935 सक्रिय मामले

आंध्र प्रदेश में नए कोविड मामले 10 हजार के पार, 44,935 सक्रिय मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : January 19, 2022/6:34 pm IST

अमरावती, 19 जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश में प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना वायरस से संक्रमित नए मरीजों की संख्या बुधवार को 10 हजार को पार कर गई, जबकि कोविड के सक्रिय मामले बढ़कर 44,935 हो गए। राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 10,057 नए मरीज मिले। एक दिन में नए कोविड मरीजों की यह संख्या वर्ष 2021 में जून के पहले सप्ताह के बाद से सर्वाधिक है।

बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण दर (पॉजिटिविटी दर) करीब 22 प्रतिशत दर्ज की गई। इसमें यह भी बताया गया है कि राज्य में 24 घंटों के दौरान आठ कोविड मरीजों की मौत हो गई, जबकि 1222 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए। इसके बावजूद राज्य में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 44,935 हो गई।

राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 21,27,441 है, जबकि ठीक होने वालों की कुल संख्या 20,67,984 है। बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोविड महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 14,522 है। राज्य के दो जिलों विशाखापत्तनम और चित्तूर में क्रमश: 1827 और 1822 नए मामले पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज किए गए।

भाषा संतोष माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)