नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: फडणवीस ने लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया |

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: फडणवीस ने लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: फडणवीस ने लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया

Edited By :  
Modified Date: February 16, 2025 / 03:15 PM IST
,
Published Date: February 16, 2025 3:15 pm IST

मुंबई, 16 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने रविवार को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएगा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भगदड़ मचने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई।

एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने कहा कि सीढ़ियों से उतरते समय कुछ यात्री फिसल गये और दूसरों पर गिर गये जिसके बाद यह घटना घटी।

रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में एक दर्जन से अधिक लोग घायल भी हो गए थे। यहां प्लेटफार्म संख्या 14 और 15 पर प्रयागराज जाने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है।

फडणवीस ने नागपुर में पत्रकारों द्वारा भगदड़ के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएगा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।’’

शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने कहा कि शनिवार को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर संभवतः अब तक की सबसे बड़ी भीड़ थी और यह “ऐतिहासिक और अप्रत्याशित” थी।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि रेलवे प्रशासन को इसका पूर्वानुमान लगाना चाहिए था।

निरुपम ने कहा कि इसके विपरीत प्रयागराज जा रही स्पेशल ट्रेन का प्लेटफॉर्म अचानक बदल दिया गया, ऐसे में यात्री उस प्लेटफॉर्म की ओर भागे, जिससे भगदड़ मच गई।

उन्होंने कहा, ‘‘ इस दुर्घटना के लिए एकमात्र जिम्मेदार वह रेलवे अधिकारी है जिसने प्लेटफॉर्म नंबर बदलने का फैसला किया। उसे सजा मिलनी चाहिए।’’

उन्होंने सवाल किया कि क्या रेलवे अधिकारी महाकुंभ में जाने वाले उत्साही श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था नहीं कर सकते थे?

शिवसेना नेता ने कहा, ‘‘ रेलवे को समग्र व्यवस्था करनी चाहिए थी। ’’

शिवसेना महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति का घटक दल है।

इस बीच, विपक्षी शिवसेना (उबाठा) के विधायक आदित्य ठाकरे ने भगदड़ में हुई मौतों को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर निशाना साधा और दावा किया कि वह ‘बस कोई भी जिम्मेदारी लेने से इनकार कर देते हैं।’

ठाकरे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ शायद वे आधिकारिक तौर पर इनका नाम बदलकर रील मंत्री भी रख दें।’’

उन्होंने पोस्ट में दावा किया, ‘‘चाहे वह रेलवे प्रबंधन हो, रेलवे का बुनियादी ढांचा हो या फिर रेलवे तंत्र में होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या हो। रेल मंत्रालय पहले कभी इतना दिशाहीन और अप्रभावी नहीं रहा।’’

शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया कि नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में ‘100 से अधिक लोगों की’ जान गयी है। लेकिन उन्होंने अपने बयान की पुष्टि नहीं की।

राउत ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह भी दावा किया कि पिछले महीने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में मची भगदड़ में 2,000 लोगों की मौत हुइ थी। हालांकि आधिकारिक तौर पर बताया गया था कि 30 लोगों की मौत हो गयी और 7,000 लोग अभी भी लापता हैं।

राज्यसभा सदस्य ने अपने इन दावों की भी पुष्टि नहीं की।

उन्होंने आरोप लगाया कि महाकुंभ एक पवित्र आयोजन है और आस्था का विषय है और करोड़ों लोग वहां आते हैं, लेकिन भाजपा ने अपने प्रचार के लिए महाकुंभ पर नियंत्रण कर लिया, जिसके कारण भगदड़ मची।

भाषा राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers