मेफेड्रोन जब्ती मामले में नाइजीरियन महिला गिरफ्तार, कुल तीन लोग हिरासत में
मेफेड्रोन जब्ती मामले में नाइजीरियन महिला गिरफ्तार, कुल तीन लोग हिरासत में
ठाणे, 20 जुलाई (भाषा) नवी मुंबई से दो करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मेफेड्रोन की जब्ती के सिलसिले में पुलिस ने 40 वर्षीय नाइजीरियाई महिला की गिरफ्तारी के साथ ही अब तक तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। शनिवार को एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
नवी मुंबई पुलिस अपराध शाखा के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) के वरिष्ठ निरीक्षक नीरज चौधरी ने बताया कि 16 जुलाई को पुलिस ने नवी मुंबई के वाशी से दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 1.04 किलोग्राम मेफेड्रोन बरामद किया।
उनके खिलाफ स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पालघर जिले के नायगांव में रहने वाली एक नाइजीरियाई महिला से यह मादक पदार्थ खरीदा था। इसके बाद एएनसी की टीम ने वहां जाल बिछाया और महिला को पकड़ लिया तथा उसके पास से 432 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया जिसकी कीमत 86.40 लाख रुपये है।’’
पुलिस ने बताया कि तीनों के पास से जब्त किए गए मादक पदार्थ की कुल कीमत 2.87 करोड़ रुपये है।
भाषा यासिर वैभव
वैभव

Facebook



