मुंबई में नौ ‘थर्ड जेंडर’ ने की आत्महत्या की कोशिश
मुंबई में नौ ‘थर्ड जेंडर’ ने की आत्महत्या की कोशिश
मुंबई, 20 अक्टूबर (भाषा) मुंबई में अपने ‘गुरु’ के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियों से आहत होकर कम से कम नौ ‘थर्ड जेंडर’ ने फर्श की सफाई करने वाला विषाक्त पदार्थ पीकर कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं और उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
अधिकारी ने बताया कि उनमें से एक ने दावा किया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा उनकी आध्यात्मिक नेता सलमा खान और किन्नर मां संस्थान के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणियों के कारण उन्हें यह कदम उठाने के लिए प्रेरित किया गया।
यहां एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना विक्रोली के अमृत नगर सर्किल स्थित संस्थान के कार्यालय की पहली मंजिल पर हुई।
भाषा यासिर सुरेश
सुरेश

Facebook



