पालघर के शिवसेना नेता की हत्या के सिलसिले में एक और आरोपी गिरफ्तार

पालघर के शिवसेना नेता की हत्या के सिलसिले में एक और आरोपी गिरफ्तार

पालघर के शिवसेना नेता की हत्या के सिलसिले में एक और आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: June 13, 2025 / 10:32 am IST
Published Date: June 13, 2025 10:32 am IST

पालघर, 13 जून (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले के शिवसेना नेता अशोक ढोडी के अपहरण और हत्या के सिलसिले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जिला पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख ने बताया कि जनवरी में हुए इस अपराध के लिए पुलिस ने अब तक अशोक के भाई अविनाश ढोडी सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो और आरोपी अब भी फरार हैं।

उन्होंने बताया कि ठाणे जिले के शाहपुर से मनोज भवरसिंह राजपूत (34) को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया।

 ⁠

मामले के विवरण के अनुसार, अशोक ढोडी (52) 19 जनवरी को लापता हो गए थे और उनका शव कुछ दिन बाद मिला था, जब पुलिस ने उनकी कार को गुजरात में पानी से भरी एक खदान में से खोज निकाला था।

पुलिस के अनुसार, अविनाश ढोडी इस बात से नाराज था कि अशोक ने वेवजी ग्राम पंचायत में उसके घर का पट्टा रद्द करने के लिए आवेदन दायर किया था, जिसके बाद उसे घर से बेदखल कर दिया गया था।

भाषा वैभव शोभना

शोभना


लेखक के बारे में