महाराष्ट्र के धुले में 100 से अधिक प्रशिक्षु पुलिसकर्मी विषाक्त भोजन के कारण बीमार हुए

महाराष्ट्र के धुले में 100 से अधिक प्रशिक्षु पुलिसकर्मी विषाक्त भोजन के कारण बीमार हुए

महाराष्ट्र के धुले में 100 से अधिक प्रशिक्षु पुलिसकर्मी विषाक्त भोजन के कारण बीमार हुए
Modified Date: March 15, 2024 / 12:37 am IST
Published Date: March 15, 2024 12:37 am IST

मुंबई, 14 मार्च (भाषा) उत्तर महाराष्ट्र के धुले शहर में बृहस्पतिवार शाम को एक सौ से अधिक प्रशिक्षु पुलिसकर्मी संभवत: विषाक्त भोजन करने से बीमार हो गए, हालांकि सभी की हालत खतरे से बाहर है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में एक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले 633 छात्रों में से लगभग 110 ने विषाक्त भोजन के कारण होने वाली समस्याओं की शिकायत की।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें तुरंत भाऊसाहेब हीरे सरकारी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन सभी की हालत स्थिर है।

 ⁠

भाषा खारी सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में