नासिक में परिवहन के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर फटा |

नासिक में परिवहन के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर फटा

नासिक में परिवहन के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर फटा

नासिक में परिवहन के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर फटा
Modified Date: December 9, 2023 / 10:16 pm IST
Published Date: December 9, 2023 10:16 pm IST

नासिक, नौ दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक शहर में शनिवार शाम को एक वाहन में ले जाए जाते समय एक ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट हुआ, जिससे कुछ लोग मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

विस्फोट के प्रभाव के कारण, कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचा और आसपास की एक दुकान और कुछ घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गये।

पुलिस ने बताया कि यह घटना गंगापुर रोड पर हुई जब तीन ऑक्सीजन सिलेंडर ले जा रहा एक वाहन स्पीड-ब्रेकर से टकरा गया।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया, ऐसा प्रतीत होता है कि सिलेंडर का वाल्व ठीक से नहीं लगा था, जिससे ऑक्सीजन का रिसाव हुआ।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

लेखक के बारे में