पालघर जिला परिषद, पंचायत समिति उपचुनाव : भाजपा और मनसे के बीच सीटों को लेकर बनी सहमति

पालघर जिला परिषद, पंचायत समिति उपचुनाव : भाजपा और मनसे के बीच सीटों को लेकर बनी सहमति

  •  
  • Publish Date - September 28, 2021 / 10:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

पालघर (महाराष्ट्र), 28 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के बीच पालघर जिला परिषद और उसकी पंचायत समितियों के आगामी उपचुनाव के लिए सीटों को लेकर सहमति बन गई है। केन्द्रीय मंत्री कपिल पाटिल ने यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने हाल ही में घोषणा की थी कि उच्चतम न्यायालय द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण रद्द किए जाने के बाद खाली हुई सीटों के लिए उपचुनाव पांच अक्टूबर को होंगे। यह उपचुनाव पालघर सहित छह जिला परिषदों और उनकी पंचायत समितियों के लिए होंगे।

केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता पाटिल ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी और राज ठाकरे नीत मनसे में कोई ‘‘गठबंधन नहीं’’ है लेकिन उन्होंने ‘‘सीटों को लेकर समझौता’’ करने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र में जो पार्टी मजबूत होगी वह उस सीट पर चुनाव लड़ेगी और दूसरी पार्टी वहां अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ जब विकास और अच्छे काम करने की बात आती है तो मनसे से हाथ मिलाने में क्या हर्ज है..?’’

उन्होंने कहा कि इस तरह की सहमति कितनी सीटों पर बनी है , इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी।

मनसे की पालघर तथा ठाणे इकाई के प्रमुख अविनाश जाधव ने कहा कि इस सहमति के अनुसार, जहां से भी एक पार्टी चुनाव लड़ेगी, वहां दूसरी पार्टी अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा