पंढरपुर मंदिर में दर्शनार्थियों की दैनिक संख्या बढ़ाकर 3,600 की गई: अधिकारी

पंढरपुर मंदिर में दर्शनार्थियों की दैनिक संख्या बढ़ाकर 3,600 की गई: अधिकारी

पंढरपुर मंदिर में दर्शनार्थियों की दैनिक संख्या बढ़ाकर 3,600 की गई: अधिकारी
Modified Date: June 4, 2025 / 05:39 pm IST
Published Date: June 4, 2025 5:39 pm IST

मुंबई, चार जून (भाषा) महाराष्ट्र में सोलापुर जिले के पंढरपुर शहर में प्रसिद्ध विट्ठल रुक्मिणी मंदिर में दर्शनार्थियों की दैनिक संख्या 1,200 से बढ़ाकर 3,600 कर दी गई है। मंदिर प्रबंधन ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मंदिर दर्शन समिति के मुख्य अधिकारी राजेंद्र शेल्के ने बताया कि नयी व्यवस्था दो दिन पहले लागू की गई।

उन्होंने कहा, ‘‘पहले छह पालियों में 1,200 लोग दर्शन करते थे। अब हमने यह संख्या बढ़ाकर 3,600 कर दी है। यह व्यवस्था दो दिन पहले से लागू हो गई है।’’

 ⁠

शेल्के ने कहा कि मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए कोई शुल्क नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘यह निःशुल्क है। अगर कोई दर्शन के लिए पैसे मांगता है, तो हमें बताएं।’’

उन्होंने श्रद्धालुओं से सतर्क रहने और किसी भी अनियमितता की सूचना देने की अपील की।

शेल्के ने बताया कि मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट पर पूजा-अर्चना सुविधाओं के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध है।

भाषा राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में