ठाणे में एक आवासीय सोसायटी की चारदीवारी का एक हिस्सा ढहा

ठाणे में एक आवासीय सोसायटी की चारदीवारी का एक हिस्सा ढहा

ठाणे में एक आवासीय सोसायटी की चारदीवारी का एक हिस्सा ढहा
Modified Date: August 2, 2023 / 09:17 am IST
Published Date: August 2, 2023 9:17 am IST

ठाणे (महाराष्ट्र), दो अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में बुधवार सुबह एक आवासीय सोसायटी की चारदीवारी का एक हिस्सा ढह गया।

ठाणे महानगरपालिका के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि पंचपखाड़ी इलाके में स्थित आवासीय सोसायटी में हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात करीब एक बजे नौ साल पहले बनायी चारदीवारी का एक हिस्सा ढह गया। चारदीवारी के बाकी के हिस्सों की हालत भी जर्जर है।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद स्थानीय दमकलकर्मियों और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ का दल घटनास्थल पर पहुंचा और मलबा हटाने का काम किया।

उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त दीवार के आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गयी है।

भाषा गोला सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में