पायलटों के संगठन ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना की जांच के संबंध में एएआईबी को कानूनी नोटिस भेजा
पायलटों के संगठन ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना की जांच के संबंध में एएआईबी को कानूनी नोटिस भेजा
मुंबई, 15 जनवरी (भाषा) भारतीय पायलट संघ (एफआईपी) ने विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) को सुमित सभरवाल के रिश्तेदार को तलब करने के संबंध में कानूनी नोटिस भेजा है। सुमित सभरवाल उन दो पायलट में से एक थे जिनकी पिछले साल 12 जून को अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।
दुर्घटना की जांच के सिलसिले में, एएआईबी ने दिवंगत सभरवाल के रिश्तेदार और एयर इंडिया के ‘नैरो-बॉडी’ विमान पायलट कैप्टन वरुण आनंद को तलब किया है। आनंद एफआईपी के सदस्य भी हैं।
एफआईपी ने 11 जनवरी को एएआईबी को भेजे गए कानूनी नोटिस में कहा, ‘‘कैप्टन वरुण आनंद उक्त दुर्घटना के संबंध में न तो तथ्यात्मक गवाह हैं, न ही तकनीकी गवाह और न ही विशेषज्ञ गवाह। कैप्टन वरुण आनंद को बुलाने का एकमात्र आधार मृतक पायलट-इन-कमांड के साथ उनका पारिवारिक संबंध प्रतीत होता है, जो कानूनन अस्वीकार्य है और इस प्रकार उन्हें बुलाना मनमाना और निराधार है।’’
एएआईबी ने बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा कि विमान (दुर्घटनाओं और घटनाओं की जांच) नियम 2025 के अनुसार, जांचकर्ता को जांच से संबंधित किसी भी गवाह को बुलाने और उससे पूछताछ करने का अधिकार है।
अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद 12 जून, 2025 को उड़ान संख्या एआई171 एक मेडिकल हॉस्टल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। इस दुर्घटना में विमान में सवार 241 लोगों सहित कुल 260 लोग मारे गए थे।
भाषा धीरज प्रशांत
प्रशांत

Facebook


