विपक्ष के खिलाफ पीएमएलए का दुरूपयोग किया जा रहा, सरकार बदलने पर संशोधन करने की जरूरत : शरद पवार
विपक्ष के खिलाफ पीएमएलए का दुरूपयोग किया जा रहा, सरकार बदलने पर संशोधन करने की जरूरत : शरद पवार
मुंबई, 17 मई (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को कहा कि विपक्ष के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) का दुरुपयोग किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जब भी केंद्र में सरकार बदलेगी, तो कानून में संशोधन की जरूरत है।
पवार ने शिवसेना (उबाठा) सांसद संजय राउत द्वारा लिखी गई एक मराठी पुस्तक के विमोचन के अवसर पर यह बात कही।
पुस्तक में, राउत ने जेल में बंद रहने के दौरान के अपने अनुभवों को साझा किया है। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन के कथित मामले में गिरफ्तार किया था।
भाषा सुभाष दिलीप
दिलीप

Facebook



