महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर पुलिस ने नक्सली शिविर का भंडाफोड़ किया

महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर पुलिस ने नक्सली शिविर का भंडाफोड़ किया

  •  
  • Publish Date - June 7, 2024 / 08:51 PM IST,
    Updated On - June 7, 2024 / 08:51 PM IST

गढ़चिरौली, सात जून (भाषा) महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा से सटे गढ़चिरौली में पुलिस ने एक नक्सली शिविर का भंडाफोड़ किया हालांकि नक्सली इलाके की संकरे गलियों का फायदा उठाकर जंगल की ओर भागने में सफल रहे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि टिपागड़ और कासनसूर ‘दलम’ में प्रतिबंधित संगठन के हथियारबंद नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद भीमनखोजी में नक्सली शिविर का भंडाफोड़ किया गया।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद सी-60 कमांडो और ग्यारपट्टी स्थित सीआरपीएफ 113 ए कंपनी की एक टीम ने बृहस्पतिवार शाम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता की अगुवाई में एक अभियान शुरू किया।

अधिकारी ने बताया, ”सी-60 कमांडो को देखकर नक्सली, इलाके की संकरी गलियां का फायदा उठाकर जंगल की ओर भागने में सफल रहे। हमने छह पिट्ठू (नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले बैग), किताबें, दवाइयां और पका हुआ भोजन आदि सामान जब्त कर लिया। अभियान दल शुक्रवार सुबह निकटतम सशस्त्र चौकी (एओपी) पर पहुंची।”

उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों में जिला पुलिस द्वारा चलाया गया यह तीसरा नक्सल रोधी अभियान है।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव