पुणे ‘ड्रग पार्टी’ मामला: एकनाथ खडसे के दामाद के शराब सेवन की पुष्टि

पुणे 'ड्रग पार्टी' मामला: एकनाथ खडसे के दामाद के शराब सेवन की पुष्टि

पुणे ‘ड्रग पार्टी’ मामला: एकनाथ खडसे के दामाद के शराब सेवन की पुष्टि
Modified Date: July 29, 2025 / 12:20 am IST
Published Date: July 29, 2025 12:20 am IST

पुणे, 28 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे में छापेमारी के दौरान पकड़ी गई कथित ‘ड्रग पार्टी’ में शामिल पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर और एक अन्य व्यक्ति के शराब पीने की पुष्टि हुई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

खेवलकर की पत्नी और राकांपा (एसपी) की राज्य इकाई की अध्यक्ष रोहिणी खडसे ने सोमवार को पुणे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी से मुलाकात की।

पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने ‘पीटीआई -भाषा’ से रोहिणी खडसे के शाम को पुलिस आयुक्तालय आने और मामले के जांच अधिकारी पुलिस उपायुक्त (अपराध) निखिल पिंगले से मुलाकात करने की पुष्टि की है।

 ⁠

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि खेवलकर समेत दो आरोपियों की मेडिकल रिपोर्ट से पुष्टि हुई है कि उन्होंने शराब पी थी।

भाषा

योगेश रंजन

रंजन


लेखक के बारे में