पुणे: चुनावी जीत के जश्न के दौरान जेजुरी मंदिर के पास आग लगी, पांच से छह लोग घायल
पुणे: चुनावी जीत के जश्न के दौरान जेजुरी मंदिर के पास आग लगी, पांच से छह लोग घायल
पुणे, 21 दिसंबर (भाषा) स्थानीय निकाय चुनाव में जीत का जश्न मनाये जाने के दौरान रविवार को यहां जेजुरी मंदिर के पास आग लगने से पांच से छह लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई, जब मतगणना के बाद एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ता भगवान खंडेराया को ‘भंडारा’ अर्पित करने के लिए एकत्र हुए थे।
पुणे (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक संदीप गिल ने बताया कि घटना में पांच से छह लोग झुलस गए।
उन्होंने बताया कि घटना की जांच जारी है।
सूत्रों के अनुसार, विजयी उम्मीदवार स्वरूपा खोमने और मोनिका घड़गे भी झुलसने वालों में शामिल हैं।
भाषा
शुभम सुभाष
सुभाष

Facebook



