महाराष्ट्र : पुणे के पास मिनी ट्रक की चपेट में आने से दो श्रद्धालुओं की मौत, चालक हिरासत में

महाराष्ट्र : पुणे के पास मिनी ट्रक की चपेट में आने से दो श्रद्धालुओं की मौत, चालक हिरासत में

Modified Date: November 27, 2021 / 10:50 am IST
Published Date: November 27, 2021 10:50 am IST

पुणे, 27 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे जिले में कान्हे गांव के पास शनिवार तड़के एक मिनी ट्रक की चपेट में आने से पैदल जा रहे करीब 13 वारकरी (भगवान विट्ठल के भक्त) घायल हो गए और दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि श्रद्धालु पुणे शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित अलंदी जा रहे थे, तभी मावल तहसील में सुबह करीब छह बजे यह घटना हुई।

वडगांव मावल पुलिस थाने के निरीक्षक विलास भोसले ने बताया, ‘‘वारकरियों का एक समूह रायगढ़ जिले से आ रहा था। जब यह समूह पुराने मुंबई-पुणे राजमार्ग पर साटे फाटा पहुंचा, तो एक मिनी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना में लगभग 15 लोग घायल हो गए।’’

 ⁠

उन्होंने बताया, ‘‘घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई।’’ भोसले ने बताया कि वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया है और मामले में जांच जारी है।

वारकरी भगवान विट्ठल मंदिर के लिए प्रसिद्ध राज्य के सोलापुर जिले के पंढरपुर शहर में वार्षिक ‘वारी’ (तीर्थयात्रा) करते हैं।

भाषा सुरभि प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में