बार में आधिकारिक फाइलों पर हस्ताक्षर करने का वीडियो प्रसारित होने के बाद पीडब्ल्यूडी अधिकारी निलंबित

बार में आधिकारिक फाइलों पर हस्ताक्षर करने का वीडियो प्रसारित होने के बाद पीडब्ल्यूडी अधिकारी निलंबित

बार में आधिकारिक फाइलों पर हस्ताक्षर करने का वीडियो प्रसारित होने के बाद पीडब्ल्यूडी अधिकारी निलंबित
Modified Date: July 29, 2025 / 11:09 pm IST
Published Date: July 29, 2025 11:09 pm IST

गढ़चिरौली, 29 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बार के अंदर बैठकर आधिकारिक फाइलों पर हस्ताक्षर करने वाले लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक उप-मंडल अभियंता को महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को निलंबित कर दिया।

सूत्रों ने कहा कि चामोर्शी पीडब्ल्यूडी के उप-मंडल अभियंता देवानंद सोनटक्के का नागपुर के एक बार में दो व्यक्तियों के साथ बैठकर फाइलों पर हस्ताक्षर करने का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने संभागीय आयुक्त को इसकी जांच करने का निर्देश दिया।

गढ़चिरौली पीडब्ल्यूडी की अधीक्षण अभियंता नीता ठाकरे ने पुष्टि की कि संबंधित अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है और जांच जारी है।

 ⁠

भाषा सुरभि नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में