राज ठाकरे को नुकसान पहुंचने पर पूरे महाराष्ट्र में उसका असर होगा : मनसे नेता

राज ठाकरे को नुकसान पहुंचने पर पूरे महाराष्ट्र में उसका असर होगा : मनसे नेता

  •  
  • Publish Date - May 19, 2022 / 07:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

मुंबई, 19 मई (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के एक नेता ने दक्षिण-मध्य मुंबई में एक होर्डिंग लगवाया है जिस पर चेतावनी भरे लहजे में लिखा है कि यदि राज ठाकरे को कोई नुकसान हुआ तो पूरे महाराष्ट्र में इसके गंभीर परिणाम होंगे।

यह होर्डिंग मनसे प्रमुख राज ठाकरे के अगले महीने होने वाले अयोध्या दौरे से पहले लगाया गया है।

राज ठाकरे पांच जून को अयोध्या का दौरा करेंगे। लेकिन, इस बीच उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने मांग की है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख अयोध्या आने से पहले उत्तर भारतीयों को ‘‘अपमानित’’ करने को लेकर माफी मांगें।

लालबाग इलाके में मनसे के पदाधिकारी संतोष नलवाडे द्वारा लगाए गए होर्डिंग के मुताबिक, ”अगर राज ठाकरे का बाल भी बांका होता है तो पूरे महाराष्ट्र में इसके गंभीर परिणाम होंगे।”

इस होर्डिंग में राज ठाकरे, उनके बेटे अमित और मनसे नेता बाला नंदगांवकर की तस्वीरें हैं।

इससे पहले राज ठाकरे को धमकी भरा एक पत्र मिलने के बाद नंदगांवकर ने भी इसी तरह की चेतावनी जारी की थी।

राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए अप्रैल में महाराष्ट्र सरकार को ‘अल्टीमेटम’ दिया था, जिसके बाद उन्हें धमकी भरा एक पत्र मिला था।

भाषा रवि कांत नेत्रपाल

नेत्रपाल