एमवीए गठबंधन को लेकर संजय राउत की टिप्पणी पर अजित पवार ने कहा, यह एक प्रवक्ता के विचार हैं

एमवीए गठबंधन को लेकर संजय राउत की टिप्पणी पर अजित पवार ने कहा, यह एक प्रवक्ता के विचार हैं

एमवीए गठबंधन को लेकर संजय राउत की टिप्पणी पर अजित पवार ने कहा, यह एक प्रवक्ता के विचार हैं
Modified Date: June 19, 2023 / 07:47 pm IST
Published Date: June 19, 2023 7:47 pm IST

पुणे, 19 जून (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने सोमवार को शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता संजय राउत के इस बयान पर एक तरह से उनकी खिंचाई की कि उद्धव ठाकरे की इच्छा तक महा विकास आघाड़ी (एमवीए) बना रहेगा।

संवाददाताओं ने अजित पवार से पूछा कि क्या शिवसेना (यूबीटी) एमएलसी मनीषा कायंदे के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होने के मद्देनजर राकांपा महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता के पद के लिए दावा पेश करेगी, इस पर पवार ने कहा कि आम तौर पर, सबसे अधिक सीट वाली पार्टी को विपक्ष के नेता का पद मिलता है।

वहीं, रविवार को मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए राउत ने कहा था कि एमवीए गठबंधन तब तक बना रहेगा, जब तक उद्धव ठाकरे चाहेंगे।

 ⁠

राउत की टिप्पणी से जुड़े सवाल पर राकांपा नेता ने कहा, ‘‘यह उनके (शिवसेना-यूबीटी) प्रवक्ता की राय थी, लेकिन मुझे लगता है कि गठबंधन के बारे में अंतिम निर्णय लेने की शक्ति राकांपा प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के जरिये सोनिया गांधी और उद्धव ठाकरे के पास है।’’

उन्होंने कहा कि (2019 के चुनावों के बाद) तीन दल-शिवसेना (यूबीटी), राकांपा और कांग्रेस- एक साथ आए, अन्यथा सरकार नहीं बनती।

अजित पवार ने कहा, ‘‘राकांपा हो, कांग्रेस या शिवसेना या कोई भी राजनीतिक दल, उन्हें अपनी पार्टी के आधार का विस्तार करने का अधिकार है। लेकिन, एमवीए के हिस्से के रूप में ऐसा करते समय ये नहीं होना चाहिए कि अन्य (भाजपा और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना) को फायदा हो।’’

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में