पुणे के कुछ नगर निकाय वार्ड में प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों ने पैसा बांटा: शिवसेना नेता
पुणे के कुछ नगर निकाय वार्ड में प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों ने पैसा बांटा: शिवसेना नेता
पुणे, 13 जनवरी (भाषा) शिवसेना नेता नीलम गोरहे ने मंगलवार को कहा कि 15 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनावों से पहले पुणे के कुछ निकाय वार्ड में धन वितरित किया गया और उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग के हस्तक्षेप की मांग की।
चुनाव प्रचार समाप्त हो जाने के बाद एक प्रेसवार्ता में गोरहे ने कहा कि कौसरबाग, कोंढवा और कटराज में शिवसेना के उम्मीदवारों के खिलाफ मैदान में उतरे प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों ने मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसे बांटने और डराने-धमकाने का सहारा लिया।
गोरहे ने कहा, ‘‘हमें कुछ वार्ड से पैसे बांटने और हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कुछ प्रतिद्वंद्वियों द्वारा धमकाने की शिकायतें मिली हैं। निर्वाचन आयोग को इन शिकायतों का संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए।’’
वहीं ठाणे में प्रदेश के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता नितेश राणे ने मंगलवार को प्रचार को सांप्रदायिक रंग देते हुए मतदाताओं से ठाणे नगर निकाय चुनाव में ऐसे महापौर को चुनने की अपील की जो ‘जय श्री राम’ का नारा लगाता हो।
उन्होंने मतगणना दिवस का जिक्र करते हुए कहा कि अगर देशभक्त हिंदू अनभिज्ञ बने रहते हैं, तो 16 जनवरी को हरे फूल उगाए जाएंगे।
नगर निकाय चुनावों के प्रचार के आखिरी दिन राणे ने ‘वोट जिहाद’ का मुद्दा उठाते हुए विपक्ष पर धार्मिक फतवों के आधार पर वोट मांगने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, “हमने इस वोट जिहाद को बेनकाब कर दिया है।”
राणे ने आरोप लगाया कि भाजपा के खिलाफ मस्जिदों और अज़ान के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “देशभक्त हिंदू समाज को सतर्क रहना चाहिए। अगर ‘जय श्रीराम’ का महापौर नहीं बना, तो 16 जनवरी को हरे झंडे/हरे फूल लहराए जाएंगे।”
भाषा यासिर प्रशांत
प्रशांत

Facebook


