आवासीय सोसाइटी में 82 लाख रुपये की धोखाधड़ी, पांच के खिलाफ मामला दर्ज

आवासीय सोसाइटी में 82 लाख रुपये की धोखाधड़ी, पांच के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - October 6, 2022 / 04:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

ठाणे, छह अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में एक रिहायशी सोसाइटी के 82 लाख रुपये के कोष को गबन करने में कथित रूप से शामिल पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों में राज्य सहकारिता विभाग का एक अधिकारी भी शामिल है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि आवासीय सोसाइटी में ऑडिट किया जा रहा था जिसमें 82 लाख रुपये की अनिमियतता का पता चला। उन्होंने बताया कि इसके बाद वर्तक नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया।

अधिकारी ने बताया कि यह धोखाधड़ी अक्टूबर 2019 से सितंबर 2021 के बीच हुई है जब आरोपियों में शामिल एक व्यक्ति राज्य सहकारिता विभाग से जुड़ा था।

उन्होंने बताया कि अन्य आरोपी बिजली और निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदार हैं जिन्हें विभिन्न कार्य सौंपे गए थे।

अधिकारी के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है और फिलहाल किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

भाषा नोमान माधव

माधव