पुणे की एक इमारत में लगी आग के बाद कई लोगों को बचाया गया, कोई हताहत नहीं

पुणे की एक इमारत में लगी आग के बाद कई लोगों को बचाया गया, कोई हताहत नहीं

पुणे की एक इमारत में लगी आग के बाद कई लोगों को बचाया गया, कोई हताहत नहीं
Modified Date: November 15, 2024 / 05:22 pm IST
Published Date: November 15, 2024 5:22 pm IST

पुणे, 15 नवंबर (भाषा) पुणे के हडपसर इलाके में शुक्रवार को तीन मंजिला इमारत में आग लग गई, जिसके बाद स्थानीय निवासियों और बचाव दल ने कई लोगों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि आग सीढ़ियों पर रखे फोटो फ्रेम के सामान में लगी। आग लगने से तीसरी मंजिल के कुछ कमरों में रहने वाले लोग फंस गए।

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया, ‘‘हमारे मौके पर पहुंचने से पहले ही लोग इमारत में दाखिल हुए और तीसरी मंजिल से तीन-चार लोगों को बचा लिया। हम इमारत के पिछले हिस्से से तीन लोगों को बाहर निकालने में कामयाब रहे।’’

 ⁠

निवासियों के इस बचाव प्रयास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है जिसमें एक बच्चे और कुछ अन्य लोगों को बालकनी के रास्ते कुछ लोगों द्वारा सुरक्षित बाहर निकालते देखा जा सकता है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘घटना सुबह के समय की है जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हमने कई टैंकर और दमकल गाड़ियां भेजकर आग बुझाई।’’

भाषा खारी पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में