Sex Racket Busted In Thane/Image Credit: IBC24 File Photo
Sex Racket Busted In Thane: ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे में सिटी पुलिस ने देव व्यापार के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया है और पांच महिलाओं को बचाया है। वागले एस्टेट पुलिस ने यह छापा सोशल वर्कर बीनू वर्गीस से मिली टिप के आधार पर मारा। शिकायत के अनुसार, दो एजेंट ठाणे के लुइसवाड़ी में धीरज होटल के पास युवा लड़कियों को प्रॉस्टिट्यूशन में धकेल रहे थे।
Sex Racket Busted In Thane: आरोप है कि, ये एजेंट लोकल ऑर्केस्ट्रा बार में काम करने वाली लड़कियों की तस्वीरें मोबाइल फोन से संभावित क्लाइंट्स को भेजकर डील फिक्स करते थे। वागले एस्टेट पुलिस ने कस्टमर बनकर एक डिकॉय ऑपरेशन शुरू किया। लुइसवाड़ी इलाके में की गई रेड के दौरान पुलिस ने दो पुरुष ब्रोकर्स को गिरफ्तार किया और देव व्यापार में फंसी पांच महिलाओं को रेस्क्यू किया।
Sex Racket Busted In Thane: पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रेस्क्यू की गई महिलाएँ मूल रूप से ठाणे और भिवंडी के ऑर्केस्ट्रा बार में काम करती थीं। गिरफ्तार ब्रोकर्स पिछले चार पांच साल से अवैध सेक्स रैकेट चलाते थे और घोड़बंदर, ठाणे और काल्हेर में क्लाइंट्स को लड़कियाँ सप्लाई करते थे।
इन्हे भी पढ़ें:-