परभणी-बीड में छह किसानों ने आत्महत्या की, सरकार ने केंद्र से सहायता नहीं मांगी: राकांपा (एसपी) नेता

परभणी-बीड में छह किसानों ने आत्महत्या की, सरकार ने केंद्र से सहायता नहीं मांगी: राकांपा (एसपी) नेता

परभणी-बीड में छह किसानों ने आत्महत्या की, सरकार ने केंद्र से सहायता नहीं मांगी: राकांपा (एसपी) नेता
Modified Date: October 6, 2025 / 03:00 pm IST
Published Date: October 6, 2025 3:00 pm IST

जालना, छह अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष शशिकांत शिंदे ने सोमवार को कहा कि परभणी-बीड क्षेत्र में पिछले सप्ताहांत में छह किसानों ने आत्महत्या की।

शिंदे ने देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार पर बाढ़ से हुए नुकसान से निपटने के लिए केंद्र से राहत पैकेज नहीं मांगने का आरोप लगाया।

राकांपा (एसपी) नेता ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार ने अभी तक केंद्रीय राहत पैकेज के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत नहीं किया है।

 ⁠

महाराष्ट्र के कई हिस्सों, विशेषकर मराठवाड़ा में 20 सितंबर के बाद कई दिनों तक भारी बारिश हुई, जिससे हजारों हेक्टेयर से अधिक फसल बर्बाद हो गई और लाखों किसान संकट में आ गए।

उन्होंने दावा किया, ‘पिछले सप्ताहांत में परभणी-बीड क्षेत्र में छह किसानों ने आत्महत्या कर ली। बाढ़ से भारी नुकसान झेलने वाले किसानों को तत्काल सहायता देने में देरी हुई है।’

शिंदे ने आरोप लगाया कि हालांक किसानों को ठगने वाली चीनी मिलों को सरकार संरक्षण दे रही है।

भाषा आशीष रंजन

रंजन


लेखक के बारे में