पुणे के तलेगांव दाभाड़े इलाके में दहशत फैलाने के लिए छह लोगों ने हवा मे चलाई गोलियां, तलाश जारी

पुणे के तलेगांव दाभाड़े इलाके में दहशत फैलाने के लिए छह लोगों ने हवा मे चलाई गोलियां, तलाश जारी

पुणे के तलेगांव दाभाड़े इलाके में दहशत फैलाने के लिए छह लोगों ने हवा मे चलाई गोलियां, तलाश जारी
Modified Date: June 21, 2024 / 05:21 pm IST
Published Date: June 21, 2024 5:21 pm IST

पुणे, 21 जून (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड़ क्षेत्र के तलेगांव दाभड़े इलाके में दो मोटरसाइकिल पर सवार छह लोगों ने इलाके में दहशत फैलाने के इरादे से अलग-अलग स्थानों पर हवा में गोलियां चलाईं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजे हुई थी।

पिंपरी चिंचवड़ के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ”दो मोटरसाइकिल पर आए छह लोगों ने तलेगांव दाभड़े इलाके के शाला चौक, मारुति चौक और गजानन मंदिर क्षेत्र समेत चार अलग-अलग स्थानों पर हवा में गोलियां चलाईं।

 ⁠

उन्होंने बताया, ”प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इलाके में दहशत फैलाने के इरादे से अज्ञात आरोपियों ने हवा में गोलियां चलाई। हमने उनका पता लगाने के लिए तलाश-अभियान शुरू कर दिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।”

भाषा प्रीति रंजन

रंजन


लेखक के बारे में