भिवंडी में विचाराधीन कैदी के हिरासत से भागने के बाद छह पुलिसकर्मी निलंबित

भिवंडी में विचाराधीन कैदी के हिरासत से भागने के बाद छह पुलिसकर्मी निलंबित

भिवंडी में विचाराधीन कैदी के हिरासत से भागने के बाद छह पुलिसकर्मी निलंबित
Modified Date: August 9, 2025 / 06:27 pm IST
Published Date: August 9, 2025 6:27 pm IST

ठाणे, नौ अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में इस सप्ताह की शुरुआत में अदालत ले जाते समय एक विचाराधीन कैदी के पुलिस हिरासत से फरार हो जाने के बाद छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी।

पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय-दो) पवन बन्सोड द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार चार अगस्त को भिवंडी में हुई इस घटना के सिलसिले में पुलिस के सुरक्षा दल में शामिल एक हेड कांस्टेबल और पांच कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।

पांच विचाराधीन कैदियों को सुनवाई के लिए भिवंडी अदालत ले जाया जा रहा था तभी उनमें से एक सलामत अली अंसारी (32) अदालत परिसर के बाहर कथित तौर पर भीड़ का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। सलामत अली अंसारी बलात्कार, अपहरण और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत आरोपों का सामना कर रहा है।

 ⁠

निलंबन आदेश में कहा गया है कि पुलिसकर्मी विचाराधीन कैदियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने में विफल रहे और ड्यूटी के दौरान ‘‘सतर्कता नहीं’’ बरती। इसमें कहा गया, ‘‘यह लापरवाही कर्तव्य की अवहेलना के समान है और सौंपी गई जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाही दर्शाती है।’’

पुलिस ने बताया कि सलामत अली अंसारी का पता लगाने के प्रयास जारी हैं और भिवंडी तथा आसपास के जिलों में टीम तैनात की गई हैं।

भाषा खारी अमित

अमित


लेखक के बारे में