महाराष्ट्र की छवि खराब करना बंद करें एमवीए में शामिल दल: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष

महाराष्ट्र की छवि खराब करना बंद करें एमवीए में शामिल दल: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष

  •  
  • Publish Date - November 5, 2022 / 09:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

ठाणे, पांच नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को कहा कि महा विकास आघाड़ी (एमवीए) में शामिल दलों को गलत संदेश प्रसारित करके महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार की छवि खराब करने का काम बंद करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यदि बदनाम करने का अभियान जारी रहता है तो भाजपा सड़क पर उतरकर मुंहतोड़ जवाब देगी।

बावनकुले ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एमवीए सदस्यों को शिंदे-फडणवीस सरकार की छवि खराब करने से बाज आना चाहिए। एमवीए सरकार ने भाजपा नीत केंद्र सरकार की सभी परियोजनाओं में अड़चन डाल दी थी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि महाराष्ट्र के लोगों को इनका लाभ नहीं मिल सके।

उन्होंने कहा कि नई सरकार अगले दो साल में सुशासन की राह पर चलेगी और पिछले ढाई साल के लंबित मामलों का निपटारा करेगी।

बावनकुले ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और भाजपा सभी चुनाव साथ-साथ लड़ेंगी। उन्होंने दावा किया कि पांच करोड़ से अधिक महाराष्ट्र के नागरिक केंद्र की विभिन्न परियोजनाओं से लाभान्वित हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ दो करोड़ से अधिक लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार पत्र लिखेगें जिसे प्रधानमंत्री को अग्रेषित किया जाएगा।’’

भाषा संतोष माधव

माधव