ठाणे के उद्यमी से मशीन दिलाने के नाम पर 1.5 करोड़ रुपये की ठगी, तीन पर मामला दर्ज
ठाणे के उद्यमी से मशीन दिलाने के नाम पर 1.5 करोड़ रुपये की ठगी, तीन पर मामला दर्ज
ठाणे, 25 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक पावरलूम के मालिक ने तीन लोगों पर उनकी इकाई के लिए नयी मशीन दिलाने के नाम पर 1.5 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
शिकायतकर्ता ने भिवंडी क्षेत्र के शांतिनगर पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि उसने जनवरी 2024 में अपने वस्त्र उद्योग के लिए उपकरण खरीदने हेतु तीनों आरोपियों को यह रकम सौंपी थी।
एक अधिकारी ने बुधवार को दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि कई बार संपर्क करने के बावजूद आरोपियों ने न तो मशीन की आपूर्ति की और न ही 1.5 करोड़ रुपये लौटाए।
व्यवसायी ने यह भी आरोप लगाया कि तीनों आरोपियों ने उसे धमकियां दी हैं।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत धोखाधड़ी, धमकी और अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
भाषा राखी माधव
माधव

Facebook



