ठाणे: शेयरों में अधिक मुनाफे का झांसा देकर बुजुर्ग दंपति से 17.5 लाख की ठगी
ठाणे: शेयरों में अधिक मुनाफे का झांसा देकर बुजुर्ग दंपति से 17.5 लाख की ठगी
ठाणे, 13 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक बुजुर्ग दंपति को शेयरों पर उच्च मुनाफा दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने उनके साथ कथित तौर पर 17.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में नवी मुंबई के पनवेल निवासी आरोपी अमित युवराज कार्ले के खिलाफ सोमवार को भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार, दिसंबर 2024 में दंपति का परिचय कार्ले से कराया गया था। आरोपी कार्ले ने दावा किया कि उसके पास एनएसडीएल के 5,000 गैर-सूचीबद्ध शेयर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएससी) के 3,000 शेयर हैं। उसने उन्हें यह कहकर शेयर खरीदने के लिए लुभाया कि वे जल्द ही सूचीबद्ध हो जाएंगे।
अधिकारी ने बताया कि दंपति ने जनवरी से मार्च 2025 के बीच आरोपी कार्ले के बैंक खाते में कुल 24.5 लाख रुपये हस्तांतरित किए थे। कानूनी कार्रवाई की धमकी देने के बाद कार्ले ने सात लाख रुपये तो लौटा दिए लेकिन बचे हुए 17.5 लाख रुपये कभी वापस नहीं मिले और न ही वादा किए गए शेयर उन्हें हस्तांतरित किए गए।
अधिकारी ने बताया कि यह धोखाधड़ी तब सामने आई जब शिकायतकर्ता कार्ले के घर पहुंचे और उन्हें पता चला कि वह पहले से ही कुछ अन्य आपराधिक मामलों के सिलसिले में जेल में बंद है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
भाषा प्रचेता मनीषा
मनीषा

Facebook


