ठाणे: एक व्यक्ति के दस्तावेजों का दुरुपयोग कर बनाई फर्जी कंपनी, 2.9 करोड़ रुपये का कर बकाया

ठाणे: एक व्यक्ति के दस्तावेजों का दुरुपयोग कर बनाई फर्जी कंपनी, 2.9 करोड़ रुपये का कर बकाया

ठाणे: एक व्यक्ति के दस्तावेजों का दुरुपयोग कर बनाई फर्जी कंपनी, 2.9 करोड़ रुपये का कर बकाया
Modified Date: June 6, 2025 / 11:12 am IST
Published Date: June 6, 2025 11:12 am IST

ठाणे, छह जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक व्यक्ति ने दावा किया है कि उसके दस्तावेजों का दुरुपयोग कर एक फर्जी कंपनी बनाई गई, बाद में उस कंपनी पर 2.9 करोड़ रुपये का कर बकाया हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

विष्णुनगर थाने में दी गई शिकायत में डोंबिवली निवासी ने कहा कि यह धोखाधड़ी 2017 से 2024 के बीच की गई।

अधिकारी ने बताया कि इन सात वर्षों में किसी व्यक्ति ने शिकायतकर्ता की पहचान का इस्तेमाल करते हुए एक कंपनी स्थापित की और उसपर 2.9 करोड़ रुपये का कर बना जो उसने अदा नहीं किया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि कर मामले के बारे में जानने के बाद शिकायतकर्ता ने हाल ही में पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया गया।

यह अपराध जुलाई 2024 में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के कार्यान्वयन से पहले किया गया था, जिसके चलते मामला आईपीएस के तहत दर्ज किया गया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने अज्ञात आरोपी का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। हम कंपनी के पंजीकरण और कर विवरण जुटाने के लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर रहे हैं।’’

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में