ठाणे नगर निगम ने विद्यार्थियों की मदद के लिए महाविद्यालयों में टीकाकरण केंद्र बनाये

ठाणे नगर निगम ने विद्यार्थियों की मदद के लिए महाविद्यालयों में टीकाकरण केंद्र बनाये

  •  
  • Publish Date - October 18, 2021 / 03:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

ठाणे, 18 अक्टूबर (भाषा) कोविड-19 महामारी के चलते ठाणे नगर निगम द्वारा लगाये गये लॉकडाउन के कारण 19 महीने बाद सोमवार को यहां खुले महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कोविड रोधी टीकाकरण केंद्र बनाये गये हैं।

ठाणे के महापौर नरेश म्हास्के ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे केंद्र बनाने का निर्णय विद्यार्थियों की मदद करने के लिए लिया गया है क्योंकि महाविद्यालयों में केवल उन्हें ही प्रवेश की अनुमति है जिन्हें कोविड-19 रोधी टीकों की दोनों खुराक लग गयी है।

उन्होंने कहा,, ‘‘ आम नागरिक भी इन कॉलेज टीकाकरण केंद्रों पर आ कर टीका लगवा सकते हैं। लक्ष्य ठाणे नगर निगम सीमा क्षेत्र में सभी लाभार्थियों को टीका लगाना है। हमने आवासीय परिसरों में भी ऐसे केंद्र बनाये हैं। ’’

भाषा राजकुमार मनीषा

मनीषा