बीएमसी और 28 अन्य नगर निकायों में 15 जनवरी को मतदान होगा, मतगणना गिनती 16 जनवरी

बीएमसी और 28 अन्य नगर निकायों में 15 जनवरी को मतदान होगा, मतगणना गिनती 16 जनवरी

बीएमसी और 28 अन्य नगर निकायों में 15 जनवरी को मतदान होगा, मतगणना गिनती 16 जनवरी
Modified Date: December 15, 2025 / 05:12 pm IST
Published Date: December 15, 2025 5:12 pm IST

मुंबई, 15 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में मुंबई समेत 29 नगर निकायों के लिए चुनाव 15 जनवरी को होंगे और वोटों की गिनती 16 जनवरी की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के चुनाव 2022 की शुरुआत में होने थे।

एसईसी ने कहा कि इन नगर निकायों में कुल 2,869 सीटों के लिए चुनाव होंगे।

 ⁠

नगर निकाय चुनावों के बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम की यहां एक प्रेस वार्ता में घोषणा करते हुए, राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू होगी और 30 दिसंबर तक चलेगी।

उन्होंने बताया कि पर्चों की जांच 31 दिसंबर को की जाएगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि दो जनवरी 2026 होगी।

चुनाव चिन्हों का आवंटन और उम्मीदवारों की अंतिम सूची तीन जनवरी को प्रकाशित की जाएगी।

वाघमारे ने बताया कि महाराष्ट्र भर में फैले 29 नगर निकायों में मतदान 15 जनवरी को होगा और वोटों की गिनती अगले दिन होगी।

उन्होंने कहा कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका सहित इन 29 नगर निकायों में 2,869 सीटें चुनाव के लिए उपलब्ध हैं और राज्य के इन प्रमुख शहरी केंद्रों में 3.48 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं।

इन चुनावों में प्रमुख नगर निकायों में मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पुणे, नासिक, नागपुर और छत्रपति संभाजीनगर शामिल हैं।

भाषा नोमान प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में