बीएमसी ने 27 जनवरी से मुंबई के कुछ हिस्सों में 10 प्रतिशत पानी की कटौती की घोषणा की

बीएमसी ने 27 जनवरी से मुंबई के कुछ हिस्सों में 10 प्रतिशत पानी की कटौती की घोषणा की

बीएमसी ने 27 जनवरी से मुंबई के कुछ हिस्सों में 10 प्रतिशत पानी की कटौती की घोषणा की
Modified Date: January 23, 2026 / 04:39 pm IST
Published Date: January 23, 2026 4:39 pm IST

मुंबई, 23 जनवरी (भाषा) बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने रखरखाव कार्य के कारण शहर और पूर्वी उपनगरों के कुछ हिस्सों में 27 जनवरी से सात फरवरी तक पानी की 10 प्रतिशत कटौती की शुक्रवार को घोषणा की।

नगर निकाय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ठाणे जिले के पीसे में वायुचालित (न्यूमैटिक) द्वार प्रणाली के रखरखाव संबंधी वार्षिक कार्य किया जाएगा। यहां से मुंबई के कुछ हिस्सों को पानी की आपूर्ति होती है।

उसने कहा कि इस कार्य से मुंबई के अधिकतर वार्ड, पूर्वी उपनगरों और ठाणे एवं भिवंडी नगर निकायों के उन कुछ हिस्सों में जल आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका है जिन्हें बीएमसी से जल आपूर्ति की जाती है।

नगर निकाय ने प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों से अपील की है कि वे रखरखाव कार्य की इस अवधि के दौरान पानी का विवेकपूर्ण तरीके से उपयोग करें और पानी की बर्बादी करने से बचें।

भाषा सिम्मी खारी

खारी


लेखक के बारे में