पालघर जिले में निर्माणाधीन स्थल पर पानी के गड्ढे में डूबने से तीन लड़कों की मौत

पालघर जिले में निर्माणाधीन स्थल पर पानी के गड्ढे में डूबने से तीन लड़कों की मौत

पालघर जिले में निर्माणाधीन स्थल पर पानी के गड्ढे में डूबने से तीन लड़कों की मौत
Modified Date: June 27, 2025 / 07:37 pm IST
Published Date: June 27, 2025 7:37 pm IST

पालघर, 27 जून (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले के बोईसर कस्बे में निर्माण स्थल पर खोदे गए गड्ढे में भरे पानी में शुक्रवार दोपहर डूबने के कारण दो भाइयों सहित तीन लड़कों की मौत हो गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बोईसर के अग्निशमन अधिकारी पीसी राउत ने बताया कि काटकर पाड़ा निवासी तीनों लोग गणेश नगर में निर्माण स्थल पर पानी से भरे गड्ढे में तैरने के लिए उतरे और अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे उस पानी में डूब जाने से उनकी मौत हो गई।

मृतकों की पहचान सूरज (7), धीरज यादव (11) और अंकित गुप्ता (11) के रूप में हुई है। सूरज और धीरज भाई है।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि बाद में उनके शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा यासिर नरेश

नरेश


लेखक के बारे में