गढ़चिरौली में 38 लाख रुपये के इनामी तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

गढ़चिरौली में 38 लाख रुपये के इनामी तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

गढ़चिरौली में 38 लाख रुपये के इनामी तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया
Modified Date: February 14, 2025 / 08:07 pm IST
Published Date: February 14, 2025 8:07 pm IST

गढ़चिरौली, 14 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में 38 लाख रुपये के इनामी तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि विक्रम उर्फ ​​संदीप तुलावी (40), नीलाबाई उर्फ ​​अनुसाया उइके (55) और वसंती उर्फ ​​दुल्लो हिदामी (36) ने गढ़चिरौली पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों के सामने हथियार डाल दिए।

अधिकारी ने कहा, ‘‘तुलावी और उइके पर 16-16 लाख रुपये का इनाम था, जबकि हिदामी पर छह लाख रुपये का इनाम था।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि 2022 से गढ़चिरौली में 53 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने बताया कि इस साल अब तक 20 नक्सलियों ने हथियार डाले हैं।

गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने कहा, ‘‘आत्मसमर्पण करने वाले और मुख्यधारा में शामिल होने वालों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।’’

भाषा शफीक माधव

माधव


लेखक के बारे में