यातायात पुलिस कर्मियों को ‘बॉडी कैमरे’ से लैस किया जाएगा: फडणवीस
यातायात पुलिस कर्मियों को ‘बॉडी कैमरे’ से लैस किया जाएगा: फडणवीस
नागपुर, 10 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में यातायात पुलिस कर्मियों को ‘बॉडी कैमरे’ से लैस किया जाएगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को राज्य विधान परिषद में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी।
फडणवीस ने कहा कि गोवा की तर्ज पर अब महाराष्ट्र में भी केवल वही यातायात पुलिस कर्मी नियमों के उल्लंघन को लेकर चालान जारी कर सकेंगे, जिनके पास ‘बॉडी कैमरे’ होंगे।
उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस को चरणबद्ध तरीके से ‘बॉडी कैमरे’ से लैस किया जाएगा और इसकी शुरुआत बड़े शहरों से होगी।
प्रश्नकाल के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के कुछ सदस्यों ने यातायात पुलिस कर्मियों के निजी मोबाइल फोन से ई-चालान जारी करने पर आपत्ति जताई थी।
फडणवीस ने कहा, “सरकार यातायात पुलिस कर्मियों को चरणबद्ध तरीके से ‘बॉडी कैमरे’ उपलब्ध कराएगी। गोवा की तरह महाराष्ट्र में भी केवल वही यातायात पुलिस कर्मी चालान जारी कर सकेंगे, जिनके पास ‘बॉडी कैमरे’ होंगे।”
उन्होंने कहा कि चालान जारी होने के बाद छह महीने के भीतर जुर्माना वसूली के लिए एक प्रणाली विकसित की जाएगी।
फडणवीस ने कहा, “एक वरिष्ठ अधिकारी की अगुवाई में टीम दुनिया के विभिन्न देशों और भारत के विभिन्न राज्यों में इस्तेमाल की जाने वाली ऐसी प्रणालियों का अध्ययन करेगी। उसके सुझावों के आधार पर तीन महीने में नीति तैयार की जाएगी।”
भाषा राखी पारुल
पारुल

Facebook



